JSW एनर्जी ने बेसकॉम के साथ बिजली आपूर्ति समझौते पर किए हस्ताक्षर

Last Updated 24 Jul 2025 01:35:51 PM IST

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फोर्टी फाइव ने ग्रिड से जुड़ी 100 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बीईएसकॉम) के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।


JSW एनर्जी ने बेसकॉम के साथ बिजली आपूर्ति समझौते पर किए हस्ताक्षर

बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर 4.31 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से 25 वर्ष की अवधि के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फोर्टी फाइव लिमिटेड ने 100 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ ग्रिड से जुड़ी 100 मेगावाट सौर परियोजना के लिए बेसकॉम के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

उक्त परियोजना को एक निर्दिष्ट स्थल पर विकसित किया जाएगा और इसे कलबुर्गी जिले में 220/400 केवी केपीटीसीएल फिरोजाबाद सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा।

इसके बाद कंपनी की कुल ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़कर 29.4 गीगावाट हो जाएगी। इसमें 3.0 गीगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली क्षमता और 26.4 गीगावाट की पम्प्ड हाइड्रो स्टोरेज क्षमता शामिल है।

कंपनी 2030 तक 40 जीडब्ल्यूएच (गीगावाट-घंटे) ऊर्जा भंडारण के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment