Indigo Emergency Landing: गोवा जाने वाला इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान का एक इंजन हुआ फेल!

Last Updated 17 Jul 2025 11:24:23 AM IST

दिल्ली से गोवा जा रही, इंडिगो एअरलाइन की एक उड़ान को इंजन फेल होने के कारण बुधवार शाम मुंबई में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।


सूत्र ने बताया कि एयरबस ए320 नियो द्वारा संचालित इस उड़ान को रात 9:52 बजे आपात स्थिति में उतारा गया।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि “तकनीकी खराबी” के कारण विमान को मुंबई की ओर मोड़ना पड़ा।

सूत्र ने कहा, “दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-6271 को एक इंजन में खराबी के कारण मुंबई की ओर मोड़ दिया गया और फिर आपातकालीन स्थिति घोषित की गई।”

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “उड़ान 6ई 6271 में 16 जुलाई को दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जाते समय तकनीकी खराबी का पता चला। नियत प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।”

विमान में आई खराबी और उसमें सवार यात्रियों की संख्या के बारे में इंडिगो ने जानकारी नहीं दी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘हालांकि परिचालन पुनः शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा। यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, जो यात्रियों को लेकर शीघ्र ही रवाना होगा।’

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बुधवार रात 9:52 बजे विमान उतरने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और टर्मिनल पर कर्मचारियों ने उनकी सहायता की।

मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, ’16 जुलाई को दिल्ली से गोवा जाने वाली उड़ान का मार्ग तकनीकी खराबी के कारण बदले जाने के बाद रात 9:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।’

प्रवक्ता ने बताया कि विमान रात 9.52 बजे सुरक्षित उतार लिया गया और 9:57 बजे पूर्ण आपातकाल की स्थिति वापस ले ली गई।

प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे के समग्र परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment