Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स 70 अंक चढ़ा, Nifty 22000 के करीब

Last Updated 10 May 2024 10:27:02 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को करीब सपाट खुला है और एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। बाजार के बड़े सूचकांक हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं।


सुबह 9:20 तक बीएसई सेंसेक्स 10 अंक मामूली बढ़त के साथ 72,414 अंक और एनएसई निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ 21,971 अंक पर था। लार्ज कैप की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।

खबर लिखे जाने तक निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 98 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़त के साथ 49,160 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 12 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,008 अंक पर था।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, पीएसयू, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में है। जबकि, आईटी इंडेक्स दबाव के साथ कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स पैक में 24 शेयर हरे निशान में, जबकि 6 शेयर लाल निशान में खुले हैं। एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, जेएसडब्लू स्टील और एचयूएल टॉप गेनर्स हैं।

इसमें 1.5 प्रतिशत से लेकर 2.2 प्रतिशत तक की तेजी है। इन्फोसिस, एलएंडटी, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स हैं। इसमें 1.5 प्रतिशत से लेकर 0.10 प्रतिशत तक का दबाव देखा गया है।

विश्व बाजारों में मिलाजुला असर देखा जा रहा है। एशिया में हांगकांग, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि टोक्यो और सियोल के बाजारों में तेजी बनी हुई है।

अमेरिकी बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल में आधा प्रतिशत का उछाल बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड करीब 84 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment