Gold Price Today: नए ऐतिहासिक हाई पर सोने के दाम, 6700 रुपये के करीब पहुंचा 10 ग्राम का भाव

Last Updated 21 Mar 2024 11:06:52 AM IST

अमेरिका के एमसीएक्स पर सुबह के कारोबार में सोने की कीमत 66,778 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई।


पिछले दिन के मुकाबले सोने की कीमत में 1,028 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जो लगभग 1.5 फीसदी की वृद्धि है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत शुरुआती कारोबार में पहली बार 2,200 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई। सिंगापुर में सुबह 9:40 बजे स्पॉट गोल्ड 0.7 प्रतिशत बढ़कर 2,201.94 डॉलर प्रति औंस हो गया।

कम ब्याज दरों की संभावना के चलते सोना निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश है, जिससे इसकी खरीदारी बढ़ जाती है और कीमतों में वृद्धि होती है।

बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिम और चीन के नेतृत्व में केंद्रीय बैंकों की खरीददारी ने भी सोने की कीमत को बढ़ावा दिया है। रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास संघर्ष के लाल सागर क्षेत्र तक फैलने की आशंका से सोने को निवेशक एक आकर्षक निवेश के रूप में देख रहे हैं।

शादी के मौसम के बीच भारत में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है। दुल्हन और दूल्हे को बड़ी मात्रा में कीमती धातु उपहार में दी जाती है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment