Fuel Price Cut: 2024 चुनाव के ऐलान से पहले पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में कमी किए जाने को लेकर चिदंबरम ने सरकार पर साधा निशाना

Last Updated 15 Mar 2024 10:03:09 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कमी किए जाने को लेकर गुरूवार को सरकार पर निशाना साधा है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने कहा कि पहले तो चुनाव के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की गई और फिर आगामी चुनाव से ठीक पहले कुछ कमी कर दी गई।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लोकसभा चुनावों की घोषणा करीब आने के बीच बृहस्पतिवार शाम को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की।

नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी।

चिदंबरम ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "पिछले हफ्ते संवाददाता सम्मेलन में मैंने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएंगी। यह आज कर दिया गया।''

उन्होंने सवाल किया, "क्या सरकार कहेगी कि चुनाव के बाद (अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई) कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी?"



पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 700 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और फिर चुनाव से ठीक पहले 100 रुपये की कमी की गई।

उन्होंने दावा किया कि पेट्रोल और डीज़ल के मामले में भी इसी तरह की चालाकी बरती गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment