WPI Inflation: थोक मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 0.2 फीसदी पर आई

Last Updated 14 Mar 2024 12:32:16 PM IST

थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 0.2 प्रतिशत हो गई, जो उससे पिछले महीने में 0.27 प्रतिशत थी।


डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक नकारात्मक थी और नवंबर में 0.26 प्रतिशत पर सकारात्मक हो गई थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, "अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (WPI) संख्या पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर फरवरी, 2024 के महीने के लिए 0.20 प्रतिशत (अस्थायी) है, जो फरवरी, 2023 से अधिक है।"

आंकड़ों के अनुसार फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी के 6.85 प्रतिशत से मामूली बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई।

सब्जियों की महंगाई दर जनवरी के 19.71 से बढ़कर फरवरी में 19.78 फीसदी रही।

दालों की थोक महंगाई दर फरवरी में 18.48 फीसदी रही, जो जनवरी में 16.06 फीसदी थी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment