घरेलू LPG सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

Last Updated 01 Sep 2023 11:36:59 AM IST

आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है।


केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये घटा करके आम जनता को बड़ी राहत दी है। एलपीजी(LPG) के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वालों को राहत दी है।

जानकारी के अनुसार सरकारी तेल कंपन‍ियों ने आज एक सितंबर को कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है। जिसके साथ 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी कम किए गए हैं।

इस बदलाव के बाद दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। ये नए रेट आज यानी एक सितंबर से लागू हो गए हैं।

बता दें कि दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1680 के बजाय 1522.50 रुपये और कोलकाता में 1802.50 की जगह 1636 रुपये में मिलेगा।

मुंबई में पहले इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है। कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है। मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है।

उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी।

वार्ता/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment