पंजाब नेशनल बैंक के पहली तिमाही में कमाए चार गुणा प्रॉफिट, 1255 करोड़ का मुनाफा

Last Updated 26 Jul 2023 03:55:54 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 1,255.41 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ अर्जित किया है।


बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि 30 जून को समाप्‍त पहली तिमाही में उसका कुल राजस्‍व 28,579.27 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 21,294.03 करोड़ रुपये था। उसका मुनाफा 2022-23 की पहली तिमाही के मुकाबले चार गुना होकर 2023-24 की पहली तिमाही में 1,255.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) 30 जून को 70,899.34 करोड़ रुपये रही। यह 30 जून 2022 को 90,167.10 करोड़ रुपये थी। इसकी प्रकार शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 31,744.31 करोड़ रुपये से घटकर 17,129.47 करोड़ रुपये रह गया।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान, पीएनबी ने बसल-III के अनुरूप टियर-II बांड जारी करके 3,090 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान, बैंक ने परिपक्वता के कारण 500 करोड़ रुपये के बेसल-III अनुपालन टियर-II बांड भुनाए हैं।

बैंक के पास कुल जमा इस साल 30 जून को 12,97,905.21 करोड़ रुपये था जबकि उसका ऋण पोर्टफोलियो 8,63,731.70 करोड़ रुपये था।

वेतन संशोधन (1 नवंबर 2022 से देय) पर द्विपक्षीय समझौते के लंबित निपटान के लिए 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान 283.84 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

इस संबंध में बैंक का कुल प्रावधान 30 जून 2023 तक 743.35 करोड़ रुपये है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment