कमजोर मांग के बीच सोना वायदा में गिरावट,चांदी 53 रुपये टूटी
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों के बिकवाली करने से वायदा कारोबार में सोने का भाव 47 रुपये गिरकर सोमवार को 58,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
![]() |
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त आपूर्ति वाले अनुबंध के सोने का भाव 47 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। इस दौरान 10,800 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि वायदा कारोबारियों के ताजा सौदों की बिकवाली करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत कमजोर होकर 1,929.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से चांदी का वायदा भाव सोमवार को 53 रुपये टूटकर 71,257 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 53 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट से 71,257 रुपये प्रति किलोग्रा रह गया। इसमें 11,979 लॉट का कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 23.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
| Tweet![]() |