Ajay Banga विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भारत की यात्रा करेंगे

Last Updated 08 Jul 2023 12:44:43 PM IST

विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष अजय बांगा (Ajay Banga) अगले सप्ताह भारत जाएंगे, जहां वह अहमदाबाद में जी20 (G20 Ahmedabad) के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे।


अजय बांगा विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भारत की यात्रा करेंगे

यह विश्व बैंक का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से बांगा की पहली भारत यात्रा होगी।

भारतीय-अमेरिकी बांगा (63) ने जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों-विश्व बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए थे।

भारत के पास अभी जी20 की अध्यक्षता है। गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में जी20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा।

अधिकारियों के अनुसार, इन बैठकों से कारोबारी प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और कारोबार संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण एवं नीति सिफारिशें साझा करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment