9 साल में बैंकों का मुनाफा हुआ 3 गुना

Last Updated 02 Jul 2023 06:54:55 AM IST

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि सरकार की नीतियों के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का मुनाफा 2022-23 में बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2014 के 36,270 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना है।


वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

उन्होंने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इसी गति के जारी रहने की जरूरत पर प्रकाश डाला है।

सीतारमण ने यहां पंजाब एंड सिंध बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन अवसर पर कहा, बैंकों को सवरेत्तम कॉपरेरेट प्रशासन सिद्धांतों का पालन करके उपलब्धियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, बैंकों को आराम से बैठकर सफलता पर जश्न नहीं मनाना चाहिए। उन्हें सवरेत्तम कॉपरेरेट प्रशासन नियमों का, नियामक मानदंडों का पालन करना चाहिए, विवेकपूर्ण तरलता प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए और मजबूत परिसंपत्ति-देयता और जोखिम प्रबंधन पर ध्यान देना जारी रखना चाहिए।

भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकों और कॉरपोरेट की ‘ट्विन-बैलेंस शीट’ की समस्या दूर हो गई है। मोदी सरकार के ठोस प्रयासों के कारण अब ‘ट्विन-बैलेंस शीट’ का लाभ मिल रहा है।

‘ट्विन-बैलेंस शीट’ की समस्या का अर्थ है कि एक ही समय में बैंकों और कॉरपोरेट की वित्तीय सेहत में गिरावट होगी।

इस स्थिति में कर्ज लेने वाले और देने वाले, दोनों ही तनाव में रहते हैं। दूसरी ओर अगर कर्ज लेने वाले इसे चुकाने की स्थिति में हैं, तो यह ‘ट्विन-बैलेंस शीट’ से लाभ मिलने की स्थिति है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment