लघु बचत योजना ब्याज दरों में 0.70 फीसद तक वृद्धि

Last Updated 01 Apr 2023 07:45:45 AM IST

सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, किसान विकास पत्र और मासिक आय खाता स्कीम जैसी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज पर दरों में 0.70 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है जबकि जन भविष्य निधि स्कीम की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


लघु बचत योजना ब्याज दरों में 0.70 फीसद तक वृद्धि

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आधिकारिक परिपत्र के अनुसार एक अप्रैल से 30 जून तक की तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की नयी दरें जारी कर दी गयी है।

बचत जमा पर ब्याज दर यथावत 4.0 प्रतिशत पर है जबकि एक वर्ष की जमा पर ब्याज दर को 6.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत, दो वर्ष की जमा पर ब्याज को 6.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.9 प्रतिशत, तीन वर्ष की जाम पर ब्याज को 6.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.0 प्रतिशत, पांच वर्ष की जमा पर ब्याज को 7.0प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत, पांच वर्ष की रेकरिंग जमा पर ब्याज को 5.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसी तरह से वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम पर ब्याज को 8.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत, मासिक आय खाता स्कीम पर ब्याज को 7.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर ब्याज को 7.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत, किसान विकास पत्र पर ब्याज को 120 महीने के लिए 7.2 प्रतिशत को बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत करने के साथ ही परिपक्वता अवधि  को कम कर 115 महीने कर दिया गया है। सुकन्या समृद्धि खाता स्कीम पर ब्याज को 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.0 प्रतिशत कर दिया गया है।  हालांकि जन भविष्य निधि स्कीम पर ब्याज दर को 7.1 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment