अब नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद में भी 5जी सेवा

Last Updated 19 Jan 2023 08:20:23 AM IST

भारती एयरटेल (एयरटेल) ने बुधवार को अपनी अत्याधुनिक सर्विस 5जी सेवाएं नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में शुरू करने की घोषणा की।


अब नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद में भी 5जी सेवा

एयरटेल की 5जी सेवाएं दिल्ली और गुरुग्राम में पहले से ही उपलब्ध हैं।

एयरटेल जैसे-जैसे नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, वैसे-वैसे इसकी 5जी सर्विस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होती जाएंगी।

5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का तब तक नि:शुल्क उपयोग कर सकेंगे, जब तक कि रोल आउट अधिक व्यापक नहीं हो जाएं।

एयरटेल 5जी प्लस अब सभी एंड्राइड एवं एप्पल के 5जी उपकरणों पर काम करेगा।

ग्राहकों को सिम बदलने की जरूरत नहीं है, सभी 4 जी सिम, 5जी इनेबल्ड हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment