CBI ने 2,435 करोड़ के ऋण धोखाधड़ी मामले में गौतम थापर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Last Updated 05 Jan 2023 07:08:43 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को कहा कि 2435 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और उसके तत्कालीन प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ राउज एवेन्यू जिला अदालतों के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है।


सीबीआई

सीबीआई ने 22 जून 2021 को सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, उसके तत्कालीन प्रमोटर गौतम थापर और अन्य के खिलाफ लोन धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था।

अभियुक्तों ने कथित तौर पर भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 13 बैंकों के कंसोर्टियम से 2,435 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। ऐसा आरोप था कि अभियुक्तों द्वारा अपने संबंधित पक्षों को बड़ी मात्रा में लोन दिया गया और बाद में समायोजन प्रविष्टियां की गईं।

ऐसा भी आरोप था कि आरोपियों ने अन्य बैंकों से लिए गए वित्त का खुलासा किए बिना उन्हीं कागजी साक्ष्य पर लोन लिया था। उन्होंने गलत बयानी करके और खातों की बुकों, प्रविष्टियों एवं वाउचरों में हेरफेर करके बैंकों से धन उधार लिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment