दिसम्बर में GST संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated 02 Jan 2023 07:43:45 AM IST

वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दिसम्बर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया।


GST संग्रह 15 प्रतिशत बढ़ा

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दिसम्बर 2022 के दौरान एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपए है।

इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर जमा किए गए 40,263 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर जमा किए गए 850 करोड़ रुपए सहित) शामिल हैं।

दिसम्बर लगातार 10वां महीना है जब जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। इससे पहले नवम्बर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपए था। अप्रैल में संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपए रहा है। दिसम्बर 2022 में वस्तुओं के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) समीक्षाधीन अवधि में 18 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment