सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, NSC, डाकघर जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ीं

Last Updated 31 Dec 2022 07:55:55 AM IST

सरकार ने शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा, NSC और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।


NSC, डाकघर जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ीं

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर 1 जनवरी से 7% की ब्याज दर मिलेगी, जबकि वर्तमान में यह 6.8% है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक बचत योजना वर्तमान में 7.6 प्रतिशत के मुकाबले 8 प्रतिशत ब्याज देगी। 1 से 5 साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।

मुख्य रूप से डाकघर की ऐसी योजनाओं का ब्याज बढ़ाया गया है, जिन पर आयकर लाभ नहीं मिलता है। सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि’ की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक एनएसी, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इन योजनाओं से होने वाली आय कर योग्य है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर एक जनवरी से सात फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। अभी यह 6.8 फीसदी है। इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मौजूदा 7.6 प्रतिशत के मुकाबले आठ प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

एक से पांच साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत की जगह अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। कुछ योजनाओं के लिए ब्याज दरों में लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ोतरी हुई है। छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं।

नई दरों के अनुसार डाकघर में एक साल की सावधि जमा पर 6.6 प्रतिशत, दो साल के लिए 6.8 प्रतिशत, तीन के लिए 6.9 प्रतिशत और पांच साल के लिए सात प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment