बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये किए जाने की संभावना

Last Updated 28 Dec 2022 08:25:51 PM IST

सरकार 2023-24 के आगामी बजट में आयकर छूट की सीमा को मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। इससे जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर सरकार इस पर मुहर लगा देती है तो उपभोक्ताओं के हाथों में अधिक डिस्पोजेबल आय हो सकती है।


बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये किए जाने की संभावना

सूत्रों ने कहा कि इससे खपत को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक सुधार होने की संभावना है।

अभी तक, आय का अधिकतम स्लैब जो आयकर के लिए चार्जबल नहीं है, 2.5 लाख रुपये है। 60-80 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए छूट की सीमा 3 लाख रुपये और 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 5 लाख रुपये है।

सूत्रों ने आगे कहा कि इस कदम से निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी, 2023 को 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश किए जाने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment