मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपये, टोकन के दाम 2 रुपये लीटर बढ़ाए

Last Updated 20 Nov 2022 06:08:05 PM IST

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। नई दरें सोमवार (21 नवंबर) से लागू होंगी। मदर डेयरी द्वारा इस साल कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है।


मदर डेयरी

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हालिया बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि टोकन दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर होगी। कंपनी ने हालांकि 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए दूध के उत्पादन के लिए डेयरी किसानों से कच्चे माल की खरीद की लागत सहित बढ़ती इनपुट लागतों को जिम्मेदार ठहराया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment