फिर ट्विन टॉवर बनाएगा सुपरटेक!

Last Updated 04 Sep 2022 08:22:20 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड नोएडा स्थित अपनी ट्विन टॉवर इमारत को नियंत्रित धमाके के साथ गिराए जाने के बाद उसी जगह पर एक नई आवासीय परियोजना विकसित करना चाहती है।


फिर ट्विन टॉवर बनाएगा सुपरटेक

सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा ने कहा, अगर नोएडा विकास प्राधिकरण इस नई परियोजना को मंजूरी नहीं देता है तो कंपनी भूमि पर आई लागत और अन्य खचरें की वापसी की मांग करेगी। सुपरटेक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्विन टॉवर के गिराए जाने से लगभग 500 करोड़ का नुकसान होने का दावा किया है।

एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के अंदर इन दोनों टॉवर का निर्माण निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करते हुए किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गत 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे लगभग 100 मीटर ऊंचे इन टॉवर को विध्वंसक लगाकर ढहा दिया गया। इसे गिराने में 3700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था।

टॉवर वाली जगह से मलबा हटाए जाने के बाद अरोड़ा ने कहा, कंपनी उस स्थान पर एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण के समक्ष एक प्रस्ताव रखेगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर कंपनी एमराल्ड कोर्ट परिसर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की सहमति भी लेगी। उन्होंने कहा, नोएडा के सेक्टर 93ए में प्राधिकरण ने एक समूह आवासीय परियोजना के लिए सुपरटेक को 14 एकड़ भूमि आवंटित की थी। इस भूमि खंड में से दो एकड़ जमीन पर टॉवर बनाए गए थे।

अरोड़ा ने एक बातचीत में कहा, अब ट्विन टॉवर को ध्वस्त कर दिया गया है और अब हम कंपनी के स्वामित्व वाली दो एकड़ भूमि पर एक समूह आवासीय परियोजना के विकास का प्रस्ताव लेकर आएंगे। प्राधिकरण से कंपनी को इसकी मंजूरी मिलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, कंपनी निश्चित रूप से एक योजना बनाएगी और फिर प्राधिकरण को इस पर फैसला करना है। जरूरत पड़ने पर एमराल्ड कोर्ट के आरडब्ल्यूए की भी सहमति ली जाएगी।

सुपरटेक के चेयरमैन ने कहा, नई परियोजना को अनुमति नहीं दिए जाने की स्थिति में कंपनी प्राधिकरण से इस भूमि पर आई अपनी लागत की वापसी की मांग करेगा। अरोड़ा ने कहा, मौजूदा दर पर इस जमीन की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होनी चाहिए। इसके अलावा इस परियोजना में अतिरिक्त फर्श क्षेत्र अनुपात की खरीद के लिए करीब 25 करोड़ रुपए का भुगतान भी सुपरटेक ने किया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment