अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 79.02 पर बंद हुआ

Last Updated 01 Aug 2022 07:30:18 PM IST

विदेशी निवेशकों की आमद के बीच मजबूत घरेलू शेयर बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की तेजी के साथ 79.02 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ।


अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, भारतीय मुद्रा 79.02 पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 79.25 पर बंद हुआ था। 79.02 पर समाप्त होने से पहले रुपया 79.00 के उच्च और 79.22 के निचले स्तर को छू गया है।

अनिंद्य बनर्जी, वीपी, करेंसी डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने कहा, "यूएसडीआईएनआर स्पॉट 23 पैसे कम 79.02 पर बंद हुआ, एफपीआई प्रवाह सकारात्मक हो गया। फॉरवर्ड प्रीमियम में सुधार से निर्यातक बाजार में आए हैं। साथ ही, विदेशों में यूएसडी में नरमी, भारत में बेहतर विकास ²ष्टिकोण, फॉरवर्ड प्रीमियम में बढ़ोतरी ने बाजार में व्यापारियों को आकर्षित किया है, जो लंबे रुपये और कम अमरीकी डालर की ओर बढ़ते हैं।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment