एप्पल म्यूजिक ने अमेरिका, ब्रिटेन में अपने स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाई

Last Updated 27 Jun 2022 02:57:47 AM IST

भारत सहित कई देशों में एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद, कंपनी ने अब अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान की कीमतों में बदलाव किया है।


एप्पल म्यूजिक ने अमेरिका, ब्रिटेन में अपने स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाई

9टू5मैक के मुताबिक, अमेरिका में अब यूजर्स से एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान के लिए 5.99 डॉलर चार्ज किए जा रहे हैं। पहले, यही योजना 4.99 डॉलर प्रति माह थी।

ब्रिटेन में इसकी कीमत 4.99 यूरो से बढ़ाकर 5.99 यूरो प्रति माह कर दी गई है।

21 जून को संग्रहीत एप्पल म्यूजि़क वेबपेज का एक संस्करण अभी भी यूएस, कनाडा और यूके की वेबसाइटों पर पुरानी कीमतों को दिखा रहा है, जो बताता है कि एप्पल ने पिछले 48 घंटों में एप्पल म्यूजि़क स्टूडेंट प्लान के लिए कीमतें बढ़ा दी हैं।

एप्पल ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की पुष्टि नहीं की है।

अमेरिका में एप्पल म्यूजि़क व्यक्तिगत प्लान 9.99 डॉलर प्रति माह का है और यह अभी के लिए अपरिवर्तित है।



छह लोगों तक के परिवार के लिए प्लान की लागत 14.99 डॉलर प्रति माह है, जबकि एप्पल म्यूजि़क वॉइस प्लान भी है, जिसकी लागत 4.99 डॉलर प्रति माह है। पात्र छात्र यूनिडेज कार्यक्रम के माध्यम से छूट पर एप्पल म्यूजि़क की सदस्यता ले सकते हैं।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment