मस्क की डील पूरी होने की उम्मीद लेकिन हर परिस्थिति के लिये तैयार होना जरूरी: ट्वीटर सीईओ

Last Updated 14 May 2022 04:40:27 PM IST

ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एलन मस्क की 44 अरब डॉलर की डील पूरी होने की उम्मीद जताई है लेकिन साथ ही कहा है कि हर परिस्थिति के लिये तैयार रहना जरूरी है।


एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्वीटर के अधिग्रहण का समझौता किया है। मस्क ने लेकिन कई ट्वीट करके यह बताया है कि ट्वीटर को खरीदने की योजना फिलहाल होल्ड पर है लेकिन वह अधिग्रहण के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

मस्क के इस ट्वीट के चंद घंटे के बाद पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया, ''मैं इस डील के पूरी होने की उम्मीद करता हूं लेकिन हमें हर प्रकार की परिस्थिति के लिये तैयार होना होगा और वही करना होगा, जो ट्वीटर के लिये सही हो। ''

अग्रवाल ने लिखा,''मैं ट्वीटर को लीड करने और इसके संचालन के लिये जिम्मेदार हूं और हमारा कम हर दिन ट्वीटर को मजबूत करना है।''

उन्होंने बताया कि ट्वीटर की टीम कंपनी के भविष्य के मालिकों को बिना जाने प्लेटफॉर्म को अपने यूजर्स के लिये बेहतर करने में जुटी है। ट्वीटर में कोई भी सिर्फ काम के लिये काम नहीं कर रहा है। हमें अपने काम पर गर्व है।

अग्रवाल ने हाल में ही कंज्यूमर प्रोडक्ट प्रमुख केवन बेकपोर और राजस्व प्रमुख ब्रुस फॉक को नौकरी से हटाया था। कर्मचारियों को जारी किये गये मेमो में कहा गया है कि अभी कोई नियुक्ति नहीं होगी और अधिकतर क्षेत्रों में खर्च को रोका जायेगा।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment