कोवोवैक्स भी अब 225 रुपए खुराक

Last Updated 04 May 2022 03:23:18 AM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंगलवार को कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपए से घटाकर 225 रुपए कर दी, जिसमें कर शामिल नहीं है।


कोवोवैक्स भी अब 225 रुपए खुराक

एसआईआई ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर 12 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स टीके को शामिल किए जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया।

टीकाकरण से जुड़े राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश के बाद कोवोवैक्स को सोमवार को कोविन पोर्टल पर उपलब्ध वैक्सीन के विकल्प में शामिल कर लिया गया था।

एसआईआई के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरकार को सूचित किया कि कंपनी निजी अस्पतालों के लिए कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपए से घटाकर 250 रुपए और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) करने जा रही है।

इसके अलावा, कोई भी निजी अस्पताल 150 रुपए तक सेवा शुल्क ले सकता है। कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स की कीमत संशोधित किए जाने की खबर है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment