Share Market: यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका खत्म होने से बाजार में राहत के संकेत, बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर

Last Updated 16 Feb 2022 11:53:36 AM IST

भारत के प्रमुख सूचकांकों- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 ने बुधवार को शुरूआती कारोबार में पिछले सत्र से अपनी बढ़त को बढ़ाया और मामूली बढ़त दर्ज की।


सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत या सिर्फ 15 अंक ऊपर 58,157 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 0.13 प्रतिशत या 22 अंक ऊपर 17,375 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शेयरों में, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन निफ्टी 50 कंपनियों में 2.5 फीसदी, 2.3 फीसदी, 1.9 फीसदी, 1.7 फीसदी और 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्रमश: शीर्ष पांच लाभ में रहे।

दूसरी ओर, एलएंडटी, टाटा स्टील, श्री सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो, सुबह के सत्र में शीर्ष पर रहे।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 300 अंक से अधिक चढ़ा, हालांकि बढ़त बरकरार न रख पाने से जल्द ही लाल निशान में आ गया। सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 18.03 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 58,124.02 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 2.05 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17,350.40 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और अल्ट्राटेक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एमएंडएम, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड और कोटक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स मंगलवार को 1,736.21 अंक या 3.08 फीसदी की तेजी के साथ 58,142.05 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 509.65 अंक या 3.03 प्रतिशत बढ़कर 17,352.45 पर पहुंच गया।

इस सप्ताह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका खत्म होने से अन्य एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसबीच वैश्विक क्रूड बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.19 फीसदी गिरकर 93.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

आईएएनएस/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment