शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त जारी, सेंसेक्स 58,500 की ऊंचाई पर, निफ्टी 17,400 के करीब

Last Updated 06 Sep 2021 12:34:50 PM IST

भारतीय शेयर बाजार सोमवार सुबह बीएसई सेंसेक्स के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के साथ ही हरे निशान में कारोबार कर रहा है।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सेंसेक्स 58,515.85 अंक और निफ्टी 50 ने 17,429.55 अंक की नई ऊंचाई को छुआ है।

सुबह करीब 10.15 बजे, सेंसेक्स 58,421.04 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले 58,129.95 अंक से 291.09 अंक या 0.50 प्रतिशत ज्यादा है।

यह 58,411.62 अंक पर खुला और 58,334.28 अंक के इंट्राडे लो को छू लिया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 68.90 अंक या 0.4 प्रतिशत अधिक 17,392.50 पर कारोबार कर रहा था।

इंडेक्स-हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल से भारतीय सूचकांकों में तेजी आई। बीएसई पर इसके शेयर 2,461.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 73.20 रुपये या 3.07 प्रतिशत अधिक है।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 768.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत गिरकर 71.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment