मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर हुई बढ़ोत्तरी

Last Updated 31 May 2021 03:17:55 PM IST

एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को एक बार फिर से ईंधन की कीमतें देश भर में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।


मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर हुई बढ़ोत्तरी

कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के दर के पार कर गई है। इस हिसाब से दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के पंप भाव 29 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर क्रमश: 94.23 रुपये और 85.16 रुपये प्रति लीटर हो गए।

मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें पहली बार 100 के आंकड़े को पार गई और तो और सोमवार को ईंधन की कीमत फिर से 28 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 100.47 रुपये प्रति लीटर की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई। यहां डीजल की कीमत भी 28 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 92.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो अन्य महानगरों के मुकाबले सबसे अधिक है।

देशभर में सोमवार को भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, हालांकि भिन्न राज्यों में स्थानीय करों के आधार पर इनका स्तर भिन्न-भिन्न रहा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment