पहली बार सेंसेक्स 47,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई को छूकर फिसले प्रमुख सूचकांक

Last Updated 18 Dec 2020 10:58:34 AM IST

भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार को तेज शुरूआत हुई और सेंसेक्स 47,000 के उपर खुला। निफ्टी भी मबजूती के साथ खुलने के बाद 13,771 तक चढ़ा।


हालांकि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के चलते बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड उंचाई से फिसल गए। दोनों सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 34.46 अंकों यानी 0.07 फीसदी की नरमी के साथ 46,555.88 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 14.20 अंकों यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,726.50 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इससे पहले दोनों सूचकांकों ने ऐतिहासिक उंचाई हासिल की।

हालांकि, जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कोरोना के प्रकोप से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों से निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है। लेकिन एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान नरमी आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 135.68 अंकों की तेजी के साथ 47,026.02 पर खुला लेकिन जल्द ही फिसलकर 46,842.60 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 23.70 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40 पर खुला और 13,771.45 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 13,722.35 पर आ गया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment