RBI ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार रखा

Last Updated 04 Dec 2020 10:57:37 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार रखने की घोषणा की।


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो)

आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

केंद्रीय छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसले के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार रखने की घोषणा की।

रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालीन ऋण मुहैया करवाता है। वहीं, रिवर्स रेट पर वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों से जमा प्राप्त करता है।

आरबीआई का रेपो रेट इस समय 4 फीसदी है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है।

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में आगे भी समायोजी रुख बनाए रखने का संकेत दिया है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment