लखनऊ नगर निगम शेयर बाजार में

Last Updated 03 Dec 2020 04:57:30 AM IST

यूपी के लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड की बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टिंग हो गई।


लखनऊ नगर निगम शेयर बाजार में

यह उत्तर भारत के किसी नगर निगम द्वारा पहली बार जारी किया गया बान्ड है, जिसे लेकर पूरा प्रदेश उत्साहित है।
मुम्बई बीएसई के हेरिटेज हॉल में आयोजित ‘रिंगिंग बेल सेरेमनी’ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरानुसार बेल बजाकर लखनऊ नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया।  मुख्यमंत्री ने इसे एक नये युग की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य उत्तर प्रदेश अपने नागरिकों के जीवन स्तर में विकास और विकास के लिए हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के बाद अब अतिशीघ्र गाजियाबाद नगर निगम भी बीएसई में अपने म्युनिसिपल बांड की लिस्टिंग कराएगा। कोरोना के इस कालखंड मे लखनऊ नगर निगम द्वारा 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग के साथ ‘आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment