ढाई सौ करोड़ के घोटाले में महिला निदेशक गिरफ्तार

Last Updated 13 Oct 2020 04:46:29 AM IST

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने हेलो टैक्सी के 250 करोड़ रुपए के घोटाले में महिला निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।


ढाई सौ करोड़ के घोटाले में महिला निदेशक गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए महिला साउथ गोवा में छिपी हुई थी। उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। मामले में उसके एक साथी को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

र्डओडब्ल्यू के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य कई ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एमएसपी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड (हेलो टैक्सी) कंपनी ने उनके साथ ठगी की है। रोहिणी सेक्टर 16 स्थित इस कंपनी का ऑफिस साहिबाबाद में भी था।

इसके निदेशक सरोज महापात्रा, राजेश महतो, सुंदर भाटी, हरीश भाटी और एक महिला थी। कंपनी में 200 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर रुपए जमा करवाए गए, लेकिन निवेशकों को न तो रुपए वापस मिले और न ही कोई मुनाफा हुआ। अब तक 900 लोगों से करीब 250 करोड़ रुपए की ठगी का केस सामने आया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment