लंदन के लिए नियमित उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट

Last Updated 05 Oct 2020 04:14:32 PM IST

किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 04 दिसंबर से लंदन के लिए नियमित उड़ान शुरू करेगी।


किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस घोषणा के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के समय भारतीय विमानन क्षेत्र ने जिस प्रकार के प्रयास किये हैं उसने दुनिया का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने स्पाइसजेट को नयी उड़ानों के लिए बधाई दी।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि एयरलाइन ने लंबी दूरी की नियमित उड़ान के लिए लंदन को अपने पहले गंतव्य के रूप में चुना है। दिल्ली और मुंबई से दन के लिए उड़ान शुरू की जायेगी। पहली उड़ान 04 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय जब विदेश जाने की सोचता है तो सबसे पहले उसके मन में लंदन जाने का ख्याल आता है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment