दो करोड़ रुपये तक के कर्ज के ब्याज पर छह माह के लिए ब्याज की छूट

Last Updated 04 Oct 2020 01:20:14 AM IST

बैंक से कर्ज लेने वाले आम लोगों और छोटे तथा मझोले कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान घोषित किए गए किस्त स्थगन के तहत दो करोड़ रुपए तक के कर्ज के ब्याज पर ब्याज छह महीने के लिए नहीं लिया जाएगा।


दो करोड़ तक के कर्ज के ब्याज पर छह माह के लिए ब्याज की छूट

केंद्र सरकार ने कहा कि इस संबंध में अनुदान जारी करने के लिए वह  संसद से उचित अधिकार मांगेगी। यह अनुदान सरकार द्वारा पहले घोषित किए गए गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यमों) को दिए गए 3.7 लाख करोड़ रुपए और आवास ऋण के लिए दिए गए 70,0000 करोड़ रुपए के सहायता पैकेज के अतिरिक्त होगा।

भारत सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए एक हलफनामे में अदालत से कहा गया है कि किस्त स्थगन की अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज के संबंध में खास श्रेणियों में सभी कर्जदारों को राहत मिलेगी, चाहे उन्होंने किस्त स्थगन का लाभ उठाया हो या नहीं। सरकार ने फैसला किया है कि छह महीने की किस्त स्थगन अवधि के दौरान चक्रवृद्धि ब्याज की माफी कर्जदारों की सबसे कमजोर श्रेणी तक सीमित होगी। कर्जदारों की इस श्रेणी के तहत दो करोड़ रुपए तक के एमएमएमई ऋण और व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज पर ब्याज माफ किया जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment