महेंद्रा ने नई थार एसयूएवी लॉन्च की

Last Updated 03 Oct 2020 02:29:20 AM IST

ऑटोमोबाइल कम्पनी महेंद्रा एंड महेंद्रा ने शुक्रवार को अपनी नई थार एसयूवी लॉन्च की। कम्पनी के मुताबिक नई थार दो ट्रिम्स-एएक्स तथा एलएक्स में उपलब्ध होगी।


महेंद्रा ने नई थार एसयूएवी लॉन्च की

महेंद्रा एंड महेंद्रा की एएक्स सीरीज की कीमत 9.80 लाख से शुरू होगी और एलएक्स सीरीज की कीमत 12.49 लाख से शुरू होगी।

थार में 2.0लीटर एमस्टैलियोन टीजीडीआई पेट्रोल तथा 2.2लीटर एमहॉक डीजल इंजन लगे हैं।

कम्पनी ने कहा है कि नई थार के लिए टेस्ट ड्राइव फेज वाइज शुरू होगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है और टेस्ट ड्राइव के लिए 18 शहरों को चुना गया है।

10 अक्टूबर को कम्पनी टेस्ट ड्राइव के लिए 100 और शहरों को चुनेगी और फिर 15 अक्टूबर से पूरे देश में इसक टेस्ट ड्राइव किया जा सकेगा।

थार में भारत में तैयार इंजन लगा है जो महेंद्रा के नासिक प्लांट में तैयार किया गया है।

इस शानदार एसयूवी के लिए डिलिवरी एक नवम्बर से शुरू हो जाएगी।

आईएएनएस
मुम्बई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment