डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन घटे, पेट्रोल स्थिर
Last Updated 27 Sep 2020 01:48:02 PM IST
डीजल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन कटौती से आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
![]() |
डीजल फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
लगातार तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है जबकि सितंबर में अब तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल 2.76 रुपये लीटर सस्ता हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल घटकर क्रमश: 70.80 रुपये, 74.32 रुपये, 77.22 रुपये और 76.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। हालांकि, चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।
| Tweet![]() |