शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 812 अंक टूटा, निफ्टी 2.46 फीसदी लुढ़की

Last Updated 21 Sep 2020 06:23:38 PM IST

यूरोपीय बाजार से मिले खराब संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम मच गया। सेंसेक्स करीब 812 अंक लुढ़का और निफ्टी ने भी 283 अंकों का गोता लगाया।


सेंसेक्स 812 अंक टूटा

सेंसेक्स महज 811.68 अंकों यानी 2.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 33.13 अंकों की कमजोरी के साथ 38,812.69 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,938.53 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 38,990.76 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से तकरीबन सपाट 11,503.80 पर खुला और 11,535.25 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,218.50 तक लुढ़का।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 516.21 अंक यानी 3.43 फीसदी लुढ़ककर 14,531.59 पर ठहरा। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 552.64 अंकों यानी 3.61 फीसदी की गिरावट के साथ 14,747.34 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन शेयरों में बढ़त रही, जबकि 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में कोटक बैंक (0.86 फीसदी), इन्फोसिस (0.67 फीसदी) और टीसीएस (0.57 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (8.67 फीसदी), भारती एयरटेल (5.81 फीसदी), टाटा स्टील (5.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.15 फीसदी) और एमएंडएम (4.90 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ तीन सेक्टरों का सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में आईटी (5.77 फीसदी), रियल्टी (5.70 फीसदी), धातु (4.75 फीसदी), ऑटो (4.03 फीसदी) और वित्त (3.87 फीसदी) शामिल हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment