डेरेक ओ ब्रायन ने एयर इंडिया की 'लीव विदाउट पे' योजना पर निशाना साधा

Last Updated 16 Jul 2020 07:35:36 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को राष्ट्रीय विमान वाहक एयर इंडिया पर कर्मचारियों को लीव विदाउट पे यानी वेतन विहीन अवकाश पर भेजने के निर्णय पर निशाना साधा है।


तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यह योजना शीर्ष प्रबंधन को बचाने और कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ने की एक चाल है। अपने सिलसिलेवार ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ओ ब्रायन ने कहा, "एयर इंडिया की लीव विदाउट पे योजना सार्वजनिक उपक्रम के इतिहास में अभूतपूर्व है। यह शीर्ष प्रबंधन को बचाने और कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ने के लिए किया गया है।"

उन्होंने कहा कि यह कदम श्रम नियमों का उल्लंघन है और मजदूर विरोधी है।

उन्होंने ट्वीट किया, "यह एयर इंडिया के खरीदारों के लिए प्रस्तावित मैच-फिक्सिंग है। अगर शीर्ष प्रबंधन अघाया हुआ है तो कर्मचारियों की बलि क्यों ली जा रही है? किसी भी कर्मचारी ने यह स्कीम नहीं मांगी थी। यह कर्मचारियों के अधिकारों, जीने के अधिकारों का उल्लंघन करता है। यह आश्चर्यजनक है कि ऐसे समय में जब एयरइंडिया के 150 से ज्यादा कर्मचारी वंदे भारत मिशन के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए, आप कर्मचारियों को यूज एंड थ्रो की तरह इस्तेमाल करेंगे।"

 

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment