ईडी ने गुजरात की फर्म की 204 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

Last Updated 14 Jul 2020 12:03:35 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आरोप में फंसी गुजरात की फर्म आडरेर ग्रुपऑफ कंपनीज की 204.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।


प्रवर्तन निदेशालय

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जीवाड़े और बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले बैंकों के एक सहायता संघ को 488 करोड़ रुपये तक का नुकसान पहुंचाने के जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, वे हैं कंपनी का अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित व्यावसायिक कार्यालय, उपनगर में आवासीय प्लॉट, अंबाली स्थित पांच आवासीय प्लॉट, गोकुल धाम स्थित 17 आवासीय प्लॉट, बोदकदेव स्थित चार दुकानें एलिसब्रिज स्थित कार्यालय परिसर और सुरत में गैर-कृषि भूमि।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment