कृषि के लिए एक लाख करोड़ का फंड मंजूर

Last Updated 09 Jul 2020 01:41:15 AM IST

कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री जब भी कोई योजना बनाते हैं तो कृषि-ग्रामीण क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते हैं। इसी क्रम में एक लाख करोड़ रुपए के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।


कृषि के लिए एक लाख करोड़ का फंड मंजूर

इसमें प्रोजेक्ट कितनी भी राशि के बनाए जा सकते हैं, लेकिन इनमें दो करोड़ रु पए तक के कर्ज की क्रेडिट गारंटी व उस पर ब्याज में 3% का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फंड में पूरी तरह पारदर्शिता रहे, इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाए जाएंगे।

योजना की अवधि दस साल होगी, इससे निश्चित रूप से निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें अनेक योजनाओं को शामिल किया गया है। इस फंड के माध्यम से निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment