ईडी ने नीरव मोदी की 330 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Last Updated 09 Jul 2020 01:38:56 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की करीब 330 करोड़ रुपए की संपत्ति भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत जब्त की है।


ईडी ने नीरव मोदी की 330 करोड़ की संपत्ति जब्त की

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में कथित रूप से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के सिलसिले में धनशोधन के आरोपों पर ईडी की जांच चल रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, जब्त संपत्तियों में मुंबई के वर्ली में समुद्र महल नामक भव्य इमारत में चार फ्लैट, समुद्र के किनारे एक फार्महाउस और अलीबाग में जमीन, जैसलमेर में एक पवन चक्की, लंदन में एक फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट तथा शेयर और बैंक में जमा राशि है।

मुंबई की एक विशेष अदालत ने 8 जून को ईडी को संपत्तियों को जब्त करने के लिए अधिकृत किया था। नीरव मोदी को इसी अदालत ने पिछले साल पांच दिसम्बर को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। ईडी ने कहा, उसने भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून 2018 के तहत 329.66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment