जियो प्लेटफॉर्म्स को मिला 12वां निवेशक, इंटेल कैपिटल करेगी 1894 करोड़ रुपये का निवेश
Last Updated 03 Jul 2020 09:53:16 AM IST
एशिया के सबसे अमीर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में इंटेल कार्पोरेशन की निवेश इकाई इंटेल कैपिटल ने 0.39 प्रतिशत इक्विटी के लिए शुक्रवार को 1894.50 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है।
![]() जियो प्लेटफॉर्म्स को मिला 12वां निवेशक |
जियो प्लेटफॉर्म्स में 11 सप्ताह में यह 12 निवेश प्रस्ताव है। कंपनी में 25.09 प्रतिशत इक्विटी के लिए 117588.45 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है।
इंटेल कैपिटल का जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश 4.91 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन और 5.16 लाख करोड़ रुपये के उद्यम कीमत पर हुआ है।
जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला लॉकडाउन के दौरान को सोशल मीडिया की अग्रणी कंपनी फेसबुक के साथ शुरू हुआ और तब से अनवरत जारी है। फेसबुक ने 9.99 प्रतिशत इक्विटी के लिए 43573.62 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
| Tweet![]() |