जीएसटीएन ने जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग के लिए एसएमएस सुविधा लांच की

Last Updated 01 Jul 2020 11:04:54 PM IST

जीएसटी प्रणाली की प्रौद्योगिकी रीढ़, वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने बुधवार को एसएमएस के जरिए जीएसटीआर-1 की निल फाइलिंग सुविधा लांच की।


वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क

इससे लगभग उन 12 लाख करदाताओं को लाभ होगा, जो अब जीएसटी पोर्टल में लॉगइन किए बगैर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को एक निर्धारित फार्मेट में भेजने की जरूरत होगी।

एसएमएस के साथ ही पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

फॉर्म जीएसटीआर-1 के लिए निल रिटर्न मासिक आधार पर और तिमाही आधार पर दाखिल किए जा सकते हैं। जीएसटीएन ने एक महीने के अंदर निल रिटर्न दाखिल करने के लिए एक के बाद एक एसएमएस सुविधा शुरू की है।

आठ जून से करदाताओं को जीएसटीआर-3बी रिटर्न एसएमएस के जरिए दाखिल करने की अनुमति मिली हुई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment