पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट : नाइक

Last Updated 25 Jun 2020 05:04:05 AM IST

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने कंपनी की उस औषधि के बारे में अपनी रिपोर्ट आयुष मंत्रालय को सौंप दी है जो उसने इस दावे के साथ पेश की है कि इससे सात दिन में कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है।


पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट : नाइक

आयुष मंत्री ने कहा कि मंत्रालय रिपोर्ट पर गौर करेगा और उसके बाद कंपनी को औषधि के बारे में अंतिम अनुमति देने पर निर्णय करेगा।

उधर जयपुर के गांधीनगर थाने में निम्स मेडिकल कालेज के मुखिया डा. बीएस तोमर व बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इसी तरह मुजफ्फरपुर की एक अदालत में भी स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ वाद दायर किया गया है।

दिल्ली में कांग्रेस ने भी योग गुरु रामदेव पर सीधा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि देश के सवा अरब आबादी के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती। सरकार इसे गंभीरता से ले।

एजेंसियां
पणजी/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment