PNB : 125 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में तीन कंपनियों पर केस

Last Updated 12 Jun 2020 02:07:27 AM IST

सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब 125 करोड़ रुपए के ऋण धोखाधड़ी मामले में तीन अलग अलग मामले दर्ज किए हैं।


PNB : 125 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में तीन कंपनियों पर केस

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नागपुर की दो कंपनियों और भुवनेर स्थित एक फर्म के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने नागपुर स्थित लिंकसन इस्पात और एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड तथा उसके अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक यशवंत सांगला तथा लिंकसन इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

लिंकसन इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ मामला 62 करोड़ रुपए के घाटे से संबंधित है जबकि लिंकसन इस्पात और एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला 31 करोड़ रुपए से संबंधित है।

बैंक ने आरोप लगाया है कि कोयले का कारोबार करने वाली कंपनियों ने कथित रूप से जाली दस्तावेजों के आधार पर सुविधाओं का लाभ उठाया और ऋण की राशि दूसरी कंपनियों में अंतरित की।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment