हांगकांग से 1,350 करोड़ के हीरे, मोती वापस लाया ईडी

Last Updated 11 Jun 2020 12:11:29 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुधवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित फर्मों के 1,350 करोड़ रुपए मूल्य के 2,300 किलोग्राम से अधिक तराशे हुए हीरे और मोती हांगकांग से वापस लेकर आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


हांगकांग से 1,350 करोड़ के हीरे, मोती वापस लाया ईडी

उन्होंने बताया कि मुंबई में उतरने वाली 108 खेपों में से 32 नीरव मोदी द्वारा ‘नियंत्रित’’ विदेश संस्थाओं से संबंधित हैं जबकि बाकी मेहुल चोकसी की फर्मों से हैं।

ईडी इन दोनों व्यावसायियों से मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में दो अरब अमेरिकी डॉलर की कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच कर रही है। एजेंसी ने बताया कि इन कीमती सामानों में पॉलिश किये गये हीरे, मोती और चांदी के आभूषण शामिल हैं।

ईडी ने इन कीमती सामानों को वापस लाने के लिए हांगकांग में अधिकारियों के साथ ‘सभी कानूनी औपचारिकताओं’ को पूरा किया। इन सामान को अब पीएमएलए के तहत औपचारिक रूप से जब्त कर लिया जाएगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment