दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये वैधता तीन मई तक बढायी

Last Updated 18 Apr 2020 01:05:20 AM IST

दूरसंचार कंपनियों ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए प्रीपेड उपभोक्ताओं की वैधता तीन मई तक बढा दी है। अब यदि प्रीपेड उपभोक्ता रिचार्ज नहीं कर पाते हों तब भी तीन मई तक उनके कनेक्शन की वैधता बरकरार रहेगी।


दूरसंचार कंपनियों ने बढायी प्रीपेड उपभोक्ताओं की वैधता

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘कई उपभोक्ता डिजिटल चैनलों के अतिरिक्त कंपनी के द्वारा एटीएम, डाकघरों, किराना दुकानों तथा दवा दुकानों में की गयी व्यवस्था से रिचार्ज करा चुके हैं। हालांकि अभी भी करीब तीन करोड़ उपभोक्ता लॉकडाउन के कारण रिचार्ज नहीं करा पाये हैं। अब इनकी भी वैधता तीन मई तक बनी रहेगी।’’     

वोडाफोन आइडिया के विपणन निदेशक अवनीश खोसला ने अलग से एक बयान में बताया, ‘‘लॉकडाउन की बढी अवधि में भी उपभोक्ता जुड़े रहें, यह सुनिश्चित करने के लिये हमने नौ करोड़ उपभोक्ताओं के लिये इनकमिंग सेवा तीन मई तक बढा रहे हैं।’’     

रिलायंस जिओ ने भी एक बयान में कहा कि उसके उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान इनकमिंग की सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘अधिकांश रिचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल के बाद से खुल जायेंगे। जो उपभोक्ता रिचार्ज नहीं करा पाये हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी।’’   

 

तीनों कंपनियों ने किसी अन्य उपभोक्ता का रिचार्ज करने पर कमिशन की सुविधा देने की भी घोषणा की है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment