थोक महंगाई दर घटी, मार्च में घटकर 1 फीसदी पर आई
Last Updated 15 Apr 2020 03:48:52 PM IST
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच महंगाई दर में नरमी आई है। देश में वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति फरवरी के 2.26 फीसदी के मुकाबले घटकर 1 फीसद रह गई।
![]() |
बाजार में मांग गिरने से मार्च 2020 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर एक प्रतिशत रह गई। इससे पहले पिछले महीने में यह आंकड़ा 2.26 प्रतिशत था।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि मार्च 2019 में थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति 3.10 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में बिल्डअप मुद्रास्फीति एक प्रतिशत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष में बिल्डअप मुद्रास्फीति 3.10 प्रतिशत रही थी।
| Tweet![]() |