दुनिया के ऊर्जा बाजार को स्थिर रखने को लेकर जी-20 प्रतिबद्ध

Last Updated 11 Apr 2020 11:37:57 AM IST

दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के बीच तेल एवं ऊर्जा बाजार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।


जी-20 समूह के ऊर्जा मंत्रियों की ओर से शनिवार को एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गयी।

संयुक्त वक्तव्य के मुताबिक जी-20 देशों के ऊर्जा मंत्रियों ने महामारी कोविड-19 की वैश्विक चुनौती के बीच अंतरराष्ट्रीय तेल एवं ऊर्जा बाजार की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।

कोविड-19 के कारण दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग और आपूर्ति में असाधारण कमी आई है जिससे ऊर्जा बाजार में काफी अस्थिरता देखी जा रही है। इसके कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लाखों लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है।

इसके अलावा जी-20 ने दुनिया भर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी करने के लिए एक समूह के गठन पर सहमति जताई है।

स्पूतनिक
मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment