लॉकडाउन के दौरान माल-ढुलाई सुगम बनाने के लिए नियंत्रण कक्ष

Last Updated 26 Mar 2020 05:41:30 PM IST

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन, वितरण व परिवहन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने नियंत्रण कक्ष बनाया है।




मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि (डीपीआईआईटी) ने लॉकडाउन की अवधि 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल 2020 के दौरान माल, विनिर्माण और आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई और उन्हें वास्तविक समय में आम आदमी तक पहुंचाने की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

बयान के अनुसार, उत्पादक, ट्रांसपोर्टर, वितरक, थोक व्यापारी या ई-कॉमर्स कंपनियों को माल की ढुलाई और वितरण या संसाधनों को जुटाने में किसी भी प्रकार की की परेशानी आने पर वे विभाग द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्ष को फोन पर या ईमेल द्वारा इसकी सूचना दे सकते हैं जिसके बाद विभिन्न हितधारकों द्वारा दी गई जानकारियों अथवा मुद्दों को विभाग द्वारा संबद्ध राज्य सरकारों, जिला और पुलिस अधिकारियों और अन्य संबद्ध एजेंसियों के समक्ष रखा जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment