शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक नीचे

Last Updated 17 Mar 2020 07:46:52 PM IST

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 810.98 अंकों की गिरावट के साथ 30,579.09 पर और निफ्टी 230.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,967.05 पर बंद हुआ।


शेयर बाजारों में गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 221.5 अंकों की तेजी के साथ 31,611.57 पर खुला और 810.98 अंको या 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 30,579.09 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,047.98 के ऊपरी स्तर और 30,394.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.49 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (3.09 फीसदी), एशियन पेंट (3.05 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.53 फीसदी) व मारुति (2.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- आईसीआईसीआई बैंक (8.95 फीसदी), इंडसइंड बैंक (8.89 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.26 फीसदी), एचडीएफसी (4.74 फीसदी)व इंफोसिस (4.68 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 218.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,670.16 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 251.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,843.79 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 88.00 अंकों की तेजी के साथ 9,285.40 पर खुला और 230.35 अंकों या 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ 8,967.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,403.80 के ऊपरी स्तर और 8,915.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर- तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.24 फीसदी) में तेजी रही।



बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग (4.46 फीसदी), वित्त (4.44 फीसदी), दूरसंचार (3.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.27 फीसदी) व सूचना प्रौद्योगिकी (2.95 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 751 शेयरों में तेजी और 1677 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment