सेंसेक्स में 2300 अंकों की भारी गिरावट

Last Updated 09 Mar 2020 03:26:44 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों, कोरोना संकट और यस बैंक के संकट के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में 2,300 अंकों की भारी गिरावट देखी गई है।


सेंसेक्स में गिरावट

यस बैंक के संकट का इंडियाबुल्स हाउसिंग पर असर, शेयर 13 प्रतिशत टूटे नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयरों में सोमवार को 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। कंपनी ने बताया था कि यस बैंक के पास बांड के रूप में कंपनी के 662 करोड़ रुपये हैं और उस पर बैंक का कोई सावधि ऋण बकाया नहीं है, जिसके बाद यह गिरावट हुई।      

बीएसई में कंपनी के शेयर 12.85 प्रतिशत गिरकर 221.70 पर आ गए। एनएसई में 13.18 प्रतिशत की गिरावट हुई और शेयर 220.95 पर कारोबार कर रहे थे।      

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हम बताना चाहते हैं कि यस बैंक पर अतिरिक्त टियर वन (एटी-1) बांड के रूप में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 662 करोड़ रुपये बकाया हैं।’’      

इंडियाबुल्स ने बताया कि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकद कोष के प्रबंधन के तहत उसने 2017 में यस बैंक के एटी-1 बांड में निवेश किया गया था, जब बैंक की बाजार हैसियत 10 अरब डॉलर से अधिक की थी।      

कंपनी ने कहा, ‘‘इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस पर इस बैंक का कोई भी सावधि ऋण बकाया नहीं है।’’  

   

इस गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी ने कहा कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के प्रवर्तक समीर गहलोत, या उसकी किसी कंपनी या उनके परिवार के सदस्यों की किसी कंपनी पर यस बैंक का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment